सुमन शर्मा/ कटिहार। जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छीटाबाड़ी गांव में मंगलवार को एक युवक ने अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान 30 वर्षीय चांदनी देवी के रूप में हुई है, जो ललन साह की पत्नी थीं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी देवर ओमप्रकाश ने चांदनी देवी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ पांच वार किए। गंभीर हालत में घायल चांदनी देवी को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भागने से पहले ही पकड़ा गया आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, गुस्साए ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के वक्त मृतका के पति ललन साह घर पर मौजूद नहीं थे।
पहले भी हो चुका था विवाद
स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी और मृतका के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। कुछ समय पहले आरोपी ने अपनी भाभी को बेल्ट से पीटा था। सूत्रों का दावा है कि आरोपी अपनी भाभी पर गलत नजर रखता था, जिसका विरोध चांदनी देवी करती थीं। यही बात हत्या की वजह मानी जा रही है।
तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
मृतका चांदनी देवी तीन छोटे बच्चों की मां थीं। उनकी दर्दनाक मौत से परिवार ही नहीं पूरा गांव सदमे में है। घटना के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या की वजह को लेकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें