लखनऊ. योगी सरकार ने 16 आईएएस अफसरों का तबादला किया है.लखनऊ कम‍िश्‍नर रोशन जैकब का तबादला कर विजय पंत को लखनऊ के कम‍िश्‍नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विजय विश्वास पंत प्रयागराज मंडल के कमिश्नर थे. वहीं रोशन जैकब को सचिव खाद्य औषधि प्रशासन बनाया गया है. साथ ही रोशन जैकब के पास आयुक्त खाद्य औषधि का भी चार्ज रहेगा. इसके अलावा रंजन कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य औषधि विभाग से हटाया गया है. हालांकि, रंजन कुमार प्रमुख सचिव आयुष बने रहेंगे.

देखें आदेश की कॉपी-