Bihar Top News Today 16 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 16 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कांग्रेस ने 39 नेताओं को दी जिम्मेदारी

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने राज्य में प्रदेश इलेक्शन कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 39 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है जो चुनाव से जुड़े सभी रणनीतिक और संगठनात्मक फैसलों में अहम भूमिका निभाएंगे। इस कमेटी के गठन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी मिली है। इसके लिए एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की ओर से अधिकृत आदेश जारी किया गया है।

दारोगा ने मांगी माफी

बिहार के सीवान जिले के भगवानपुरहाट थाना के दारोगा निरंजन कुमार एक विवाद के केंद्र में आ गए हैं। मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब उन्होंने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को कथित तौर पर अपशब्द कहे और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीते शनिवार को जाम हटाने के दौरान हुई यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही घंटों में वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। इस वीडियो में दारोगा आपे से बाहर नजर आ रहे हैं और सांसद को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की छवि को गहरा धक्का लगा है और मामले ने राजनीतिक रंग भी लेना शुरू कर दिया है।

छात्रों को मिलेगा बिना ब्याज के लोन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को बिना ब्याज के एजुकेशन लोन देने का ऐलान किया है। उन्होंने आज मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जॉरिए यह घोषणा की। सीएम ने कहा कि अभी 12वीं कक्षा पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एजुकेशन लोन दिया जाता है। इस पर 4 फीसदी ब्याज दर लागू थी जिसे अब पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।

चलो जीते हैं रथ यात्रा का शुभारंभ

राजधानी पटना के गांधी मैदान से आज मंगलवार (16 सितंबर) को बीजेपी के द्वारा चलो जीते हैं रथों का शुभारंभ किया गया जहां से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 243 रथों की रवानगी एक साथ की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े मंत्री मंगल पांडेय और मंत्री नितिन नवीन मौजूद रहे।

खेमका हत्याकांड पुलिस दाखिल नहीं कर पाई चार्जशीट

प्रदेश के बहुचर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अब तक पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है। कानूनी तौर पर पुलिस के पास अभी समय मौजूद है मगर इस बीच जांच की दिशा को बड़ा झटका तब लगा जब मुख्य आरोपी अशोक साव और शूटर उमेश राय ने नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने से साफ इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इन वैज्ञानिक जांचों के लिए कोर्ट में आवेदन दायर किया था।

दिल्ली से चल रही बिहार सरकार

तेजस्वी यादव ने अपनी बिहार अधिकार यात्रा के नालंदा पड़ाव पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज केवल नाम के सीएम रह गए हैं, जबकि असली फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं। तेजस्वी ने भीड़ से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार की मौजूदा सत्ता अब पूरी तरह दिल्ली के हाथों में है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो गुजरातियों के इशारे पर बिहार चल रहा है। मेरे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है और साजिशन दिल्ली से बिहार की राजनीति नियंत्रित की जा रही है।

अनंत सिंह बोले मैं NDA का सदस्य

राजधानी के मोकामा में मंगलवार को NDA की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया। मंच पर बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को चेतावनी दी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनंत सिंह ने कहा मुझे जनता के बीच रहना पसंद है। मैं NDA का सदस्य हूं। कुछ लोग कहते थे कि मैं पार्टी में रहकर ही जीतूंगा लेकिन मैंने उन्हें निर्दलीय जीतकर भी दिखा दिया। उन्होंने आगे दावा किया कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र से खड़े होने वाले विरोधी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी क्योंकि यहां की जनता उनके साथ है।

बेरहमी से हत्या

जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छीटाबाड़ी गांव में मंगलवार को एक युवक ने अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान 30 वर्षीय चांदनी देवी के रूप में हुई है जो ललन साह की पत्नी थीं। जानकारी के मुताबिक आरोपी देवर ओमप्रकाश ने चांदनी देवी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ पांच वार किए। गंभीर हालत में घायल चांदनी देवी को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संविदाकर्मियों का उग्र प्रदर्शन

राज्य सरकार द्वारा अचानक 7,480 विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में मंगलवार को राजधानी पटना में बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। हजारों की संख्या में संविदाकर्मी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंच गए। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

अधिकारियों का तबादला

बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। सरकार एक बार फिर अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापन की प्रक्रिया में जुट गई है। गृह विभाग ने सोमवार को बिहार पुलिस सेवा के सात डीएसपी स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण और नई जगहों पर पदस्थापन कर दिया है। इससे जुड़ी अधिसूचना गृह विभाग द्वारा जारी की गई है।