PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बीजेपी द्वारा हर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देश-विदेश के नेता लगातार पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने भी पीएम को इस विशेष दिन की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।
सीएम नीतीश के अलावा दोनों डिप्टी सीएम ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक्स पर लिखा- विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और लोकतंत्र की जननी भारत के जन-गण-मन को नए शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाले अटल कर्मयोगी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री पीएम मोदी जी को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएं । उनके लिए मेरी तरह करोड़ों भारतीयों की ‘जीवेत शरदः शतम’ की प्रार्थना ईश्वर पूरी करें। साथ ही यह कामना करता हूँ कि उनके नेतृत्व में मां भारती की पुण्य-प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में सतत रूप से बढ़े और विकसित भारत का उनका संकल्प अपनी सिद्धि को प्राप्त करे।
वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, मोदी जी का बिहार के प्रति है विशेष लगाव, आज हर बिहारवासी जन्मदिन पर उन्हें दे रहा है कोटि-कोटि बधाई। अनंत शक्ति, कर्मयोगी, दृढनिश्चय का प्रतिमान, सेवक सैन्य, त्याग, शौर्य से दिलाता सम्मान, सूर्य की तेज सा शत्रुओं को सबक सिखाता, चांद की शीतलता से आमजन को सींचता। आधुनिक भारत के विश्वकर्मा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाए!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें