हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाले ट्रक हादसे ने सदमे की लहर दौड़ा दी है। लेकिन हादसे के बाद जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो पुलिस की लापरवाही और बर्बरता को उजागर कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के तुरंत बाद पुलिसकर्मी एक प्रत्यक्षदर्शी पर जमकर मारपीट कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी का कसूर? वो हादसे को रोकने में नाकाम पुलिस पर सवाल उठा रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी गुस्से में आकर युवक पर मुक्के और लात बरसा रहे हैं, जबकि आसपास घायलों की चीखें गूंज रही थीं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में पुलिस की मनमानी पर गुस्सा भड़क रहा है।
READ MORE: हैवान पति… प्रेग्नेंट पत्नी के साथ किया ऐसा काम, फिर खुद पहुंचा थाने, पुलिस भी रह गई सन्न
बता दें कि 15 सितंबर को इंदौर के एरोड्रम इलाके में एक भयानक हादसा हुआ। शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री होने के बावजूद एक तेज रफ्तार ट्रक एयरपोर्ट रोड पर घुस आया। जांच में खुलासा हुआ कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में धुत था और उसने नियंत्रण खो दिया। ट्रक ने करीब 10-15 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें कई राहगीर और बाइक सवार फंस गए। इस कोहराम में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
READ MORE: 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
घायलों को गीतांजलि, बाठिया और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं इंदौर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। साथ ही, घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करने का ऐलान किया। सीएम ने साफ कहा कि नो-एंट्री में ट्रक कैसे घुसा, इसकी सख्त जांच होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें