पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे बिहार में आज विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पटना समेत विभिन्न जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के तहत कई गतिविधियां कीं जिनमें रक्तदान शिविर स्वच्छता अभियान, योग सत्र, गरीबों के बीच भोजन वितरण और चिकित्सा शिविर शामिल रहे।

पटना में पोस्टर से खींचा ध्यान

पटना में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णा सिंह कल्लू ने एक पोस्टर जारी कर राजनीतिक हलकों में चर्चा छेड़ दी। इस पोस्टर में पीएम मोदी की मां को मां दुर्गा के रूप में दर्शाया गया है। साथ ही पोस्टर पर लिखा गया मां का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान दुश्मनों का नाश करती मां।

विपक्षी नेताओं को दिखाया महिषासुर

इस विवादित पोस्टर में विपक्षी नेताओं को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, एम.के. स्टालिन और रेवंत रेड्डी को असुर के रूप में चित्रित किया गया है जिनका अंत मां दुर्गा के रूप में मोदी की मां करती हुईं नजर आ रही हैं। संदेश यह दिया गया कि राष्ट्र और संस्कृति का अपमान करने वालों का अंत तय है।

पीएम मोदी की तस्वीर और बधाई संदेश

पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो तस्वीरें भी लगाई गई हैं। साथ ही जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा गया जन्मदिन की हार्दिक बधाई और जुग-जुग जिआ सु ललनवा देखवा के भाग्य जागल हो

राज्यभर में सेवा पखवाड़ा

केवल पटना ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं और कई जगहों पर मोदी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जा रही है। इस मौके पर पार्टी नेताओं का कहना है कि मोदी का जीवन देश सेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित है और यही संदेश आम जनता तक पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है।