UPPSC RO ARO Result OUT: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने RO/ARO प्रीलिम्स का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। कुल 4,54,589 उम्मीदवार में से 7,479 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए है। रिजल्ट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। इसके तहत 419 पदों पर भर्ती की जाएगी।

4,54 589 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

बता दें कि सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) और यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी (आरओ) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 27 जुलाई 2025 को हुआ था। जिसके लिए पूरे प्रदेश में 75 जिलों में 2382 परीक्षा केंद्रों बनाया गया था। जिसमें कुल 4 लाख 54 हजार 589 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसके लिए आवेदन संख्या 10,76,004 थी।

READ MORE: प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू कार ने दुकान के आगे खड़े लोगों को रौंदा, 3 लोगों की थम गई सांसें

समीक्षा अधिकारी (RO): 338 पद (6093 उम्मीदवार सफल)
सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO): 79 पद (1386 उम्मीदवार सफल)
सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा): 2 पद (30 उम्मीदवार सफल)