लखनऊ. अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर, केजीएमयू में बुधवार को आयोजित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से करके शुरुआत की. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश अपने प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के कार्यक्रम के साथ जुड़ रहा है.

सीए ने कहा कि महिला कल्याण और बाल विकास विभाग के माध्यम से भी जो कार्यक्रम चलाए गए हैं, उनकी परिणति हम सबके सामने आई. उसमें खास तौर पर जब हम नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे को देखते हैं, जिसके बारे में प्रधानमंत्री भी चर्चा कर रहे थे, तो यह स्पष्ट होता है कि हमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लेकर जाना है. थोड़ा प्रयास हुआ और आज परिणाम हम सबके सामने है. यदि हम वर्ष 2015–16 की तुलना 2019–21 के आंकड़ों से करें, तो और भी अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. इसमें अगर हम देखें तो एनीमिया के स्तर में 5.1 प्रतिशत का सुधार हुआ है और स्टंटिंग में 6.6 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

इसे भी पढ़ें : CM योगी का बड़ा ऐलान: विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का होगा भव्य शुभारंभ, 12,000 कारीगरों को मिलेंगी टूलकिट्स

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि ‘आज मध्य प्रदेश की पुण्य धरा से यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ एवं ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ के शुभारंभ हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया. इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले नि-क्षय मित्रों व रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश की लगभग एक करोड़ बहनें महिला स्वयंसेवी समूह अभियान के साथ जुड़कर ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही हैं.