पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज है वहीं भाजपा के प्रचार रथों पर बख्तियारपुर में हमला कर दिया गया। आरोप है कि यह हमला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। हमले में चार प्रचार रथ क्षतिग्रस्त हो गए और चालकों के साथ मारपीट की गई।
पत्थरों और डंडों से किया हमला
प्रचार रथों के चालकों का कहना है कि बख्तियारपुर में कुछ लोगों ने उन पर अचानक डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए उन्हें मौके से भागना पड़ा। रथों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद सभी चालक किसी तरह मोकामा पहुंचे और वहां भाजपा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद से संपर्क किया।
पुलिस को दी गई जानकारी
मामले की सूचना मिलने के बाद मोकामा और हाथीदह थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मोकामा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित चालकों से आवेदन लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।
कल ही रवाना हुए थे प्रचार रथ
गौरतलब है कि इन प्रचार रथों को सोमवार को ही बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ये रथ प्रदेश भर में भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए निकाले गए हैं।
तेजस्वी यादव की यात्रा के साथ जुड़ा विवाद?
उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा भी सोमवार को ही शुरू हुई थी जो मंगलवार को बख्तियारपुर, बाढ़ और मोकामा होते हुए बेगूसराय के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि तेजस्वी की यात्रा के दौरान वहां पहले से मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने ही भाजपा के प्रचार रथों पर हमला कर दिया। हालांकि इस संबंध में राजद की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।
निष्पक्ष जांच की मांग
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें