UP Weather Today: यूपी में एक बार फिर मानसून के दिन लौट आए है। आज सुबह से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में काले बादल छाए हुए है। 17 सितंबर को तो कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई है। आज ही उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही संभाग में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। गरज-चमक के साथ काशीय बिजली भी गिरने के अनुमान है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम जानकारों के मुताबिक आज प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है। नोएडा से वाराणसी तक बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। आज लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा,बाराबंकी, बहराइच,गोंडा, कुशीनगर, श्रावस्ती, गोरखपुर बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर संतकबीरनगर, महराजगंज, हरदोई जिले के आस-पास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ बादल गिरने को अलर्ट जारी किया गया है।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

राजधानी लखनऊ में आज भी मौसम सुहावना होगा। अगले 24 घण्टे तक रूक रूक कर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस -पास रहेगा। वाराणसी और आसपास के जिलों की करें तो आज वहां भी आसमान में बादलों की परेड दिखाई देगी।