Rajasthan News: अजमेर की आनासागर झील से बुधवार सुबह तीन साल की बच्ची का शव मिलने पर शहर स्तब्ध रह गया। पुलिस जांच में जो सामने आया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया अपनी ही मां ने मासूम की हत्या कर दी।

प्रेम प्रसंग से बिखरा परिवार
पुलिस के मुताबिक अंजलि उर्फ प्रिया अपने पति और बेटी के साथ वाराणसी में रहती थी। वहीं उसके मकान मालिक अल्केश गुप्ता से उसका अवैध संबंध बन गया। जब पति को सच्चाई पता चली और उसने विरोध किया तो अंजलि बेटी को लेकर घर छोड़कर अल्केश के साथ रहने लगी। दोनों अजमेर आ गए और लिव-इन में किराए के मकान पर रहने लगे। लेकिन यहां भी हालात बिगड़ते चले गए। पति फोन पर झगड़े करता था और अल्केश के साथ भी खर्च व तालमेल को लेकर विवाद बढ़ने लगे। लगातार तनाव झेल रही अंजलि टूटने लगी।
लोरी सुनाकर मौत की नींद
मंगलवार देर रात अंजलि ने अपनी बेटी काव्या उर्फ आरू को पालकी में बैठाकर आनासागर झील ले गई। पुलिस के मुताबिक उसने बच्ची को गोद में लोरी सुनाकर सुलाया और फिर गहरी नींद में होने पर झील के पानी में धकेल दिया। मासूम चीख भी नहीं पाई और उसकी जान चली गई।
सुबह मिला शव, CCTV से खुली पोल
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने झील में बच्ची का शव देखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी। शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें बच्ची अपनी मां के साथ दिखी। तस्वीरें वायरल कर पहचान कराई गई और अंजलि को हिरासत में लिया गया।
आरोपी मां ने किया गुनाह कबूल
पूछताछ में अंजलि ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि पति और लिव-इन पार्टनर दोनों से रोजाना होने वाले झगड़ों और मानसिक दबाव की वजह से उसने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने अंजलि को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पढ़ें ये खबरें
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना, कुलपति पर गंभीर आरोप, आंदोलन की चेतावनी
- अस्पताल में नजर आई ‘मौत’: ऑपरेशन थिएटर में मंडराता नजर आया सांप, मरीजों और स्टाफ में मची खलबली, फिर…
- ED की चार्जशीट में खुलासा: ‘बिग बॉस गैंग’ ने विवादित आईपीएस की चर्चित डायरी को बनाया था टूल, अधिकारियों के खिलाफ षड्यंत्र भी रचता था सिंडिकेट
- भस्मासुर बने राहुल के MLA, अपने ही ऊपर फोड़ लिया हाइड्रोजन बम ! वोट चोरी का आरोप लगाना पड़ा भारी, जीती हुई सीट अमान्य घोषित..
- जल्द ही पिता बनने वाले हैं Anurag Dobhal, यूट्यूब व्लॉग में बताई खुशखबरी …