Sarbapitri Amavasya 2025: सर्वपितृ अमावस्या 21 सितंबर, रविवार को है. इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं और इसी तिथि पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगेगा, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन किए गए श्राद्ध व दान से पितृदेव प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों के सभी कष्ट दूर करते हैं, परिवार को स्वास्थ्य-समृद्धि व संतोष का आशीर्वाद मिल सकता है. पितरों के विदा होने का दिन होने की वजह से सर्वपितृ अमावस्या का महत्व हर जाति और परिवार के लिए अत्यंत खास है.
Also Read This: पितृ दोष से पाना चाहते हैं छुटकारा? पहनें ये तीन रत्न, पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद

श्राद्ध और तर्पण के लिए शुभ समय (Sarbapitri Amavasya 2025)
- अमावस्या तिथि 21 सितंबर 2025 को रात 12:16 बजे से शुरू होकर 22 सितंबर 2025 को 1:23 बजे तक रहेगी.
- कुतुप मुहूर्त: सुबह 11:50 बजे से दोपहर 12:38 बजे तक
- रोहिणी मुहूर्त: दोपहर 12:38 बजे से दोपहर 1:27 बजे तक
क्या करें सर्वपितृ अमावस्या के दिन? (Sarbapitri Amavasya 2025)
इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं. अगर आप अपने पितरों की पुण्यतिथि भूल गए हैं या किसी वजह से श्राद्ध नहीं कर पाए हैं, तो यह तर्पण करने का सबसे अच्छा मौका है.
- श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान: इस दिन विधि-विधान से पूर्वजों का तर्पण करें. जल, अन्न, तिल और वस्त्र अर्पित करें.
- भोजन: पितरों के लिए भोजन बनाएं. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन विवाहित जोड़ों को मिलकर श्राद्ध करना चाहिए.
Also Read This: Navratri 2025: नवरात्रि के अवसर पर यदि आप आस्था और पर्यटन का संगम देखना चाहते हैं, तो इन मंदिरों की यात्रा का बनाएं प्लान…
पितरों की खुशी के लिए क्या दान करें? (Sarbapitri Amavasya 2025)
सर्वपितृ अमावस्या पर दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार इन चीजों का दान करना बेहद शुभ माना गया है.
- जरूरतमंदों को भोजन, अनाज और कपड़े दान करें.
- पितरों को प्रसन्न करने के लिए तिल, गुड़ और शहद का दान करना भी लाभकारी है.
- सोना, चांदी, छाता, जूते, गौ (गाय), भूमि और दक्षिणा का दान करना भी बहुत पुण्य का काम है.
इस दिन किए गए श्राद्ध और दान से पितृदेव अपने वंशजों के सभी कष्टों को दूर करते हैं और परिवार में सुख, स्वास्थ्य, समृद्धि और संतोष बना रहता है.
Also Read This: शादी में आ रही है अड़चन तो नवरात्र में करें ये उपाय, मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें