उत्तराखंड में बारीश का दौर अभी भी जारी है. कहीं कहीं पर हल्की बारिश हो रही है तो कहीं पर बौछार पड़ रही है. वहीं अब मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटों में प्रदेश के कुछ जनपदों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, चंबा, प्रतापनगर, घनसाली, मोहनचट्टी, शिवपुरी, नरेंद्रनगर, भोगपुर, उखीमठ, पीपलकोटी समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें : मुसीबत के बीच मैदान में मुख्यमंत्रीः CM धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को ये काम तत्काल करने के दिए निर्देश…

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आपदा विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने और बिना वजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. इधर लगातार बारिश को देखते हुए कई जगहों पर एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.