![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बिलासपुर। जिले में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम के दौरान आज फिर गड़बड़ियों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की जानकारी विधायक शैलेश पांडे को लगी, तो वो तत्काल नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर पहुंचे. राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत शासन के फूड सचिव और कलेक्टर को फोन कर की.
शिकायत मिलते ही कार्यक्रम स्थल पर ज़िले के फ़ूड नियंत्रक, अपर कलेक्टर और निगम के अधिकारी पहुंचे. विधायक ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और अधिकारियों को 5 दिनों का समय देते गड़बड़ियों को दुरुस्थ करने को कहा है. तब जाकर मामला शांत हुआ. क्योंकि राशन कार्ड वितरण के कार्यक्रम में भारी भीड़ था. ऐसे में जनता भी काफी आक्रोशित हो उड़ी.
बता दें कि इससे पहले भी 27 सितंबर को लाजपतराय स्कूल में बीपीएल राशन कार्ड वितरण के दौरान त्रुटिपूर्ण कार्ड बांटने को लेकर बवाल हुआ था. विधायक ने गलत कार्ड बांटने से ही मना कर दिया था. इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई. इसके बावजूद शिकायतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं.