CG Weather Update: रायपुर. प्रदेश में अगले चार दिन बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. दिन का तापमान भी बढ़ेगा. इसके बाद एक बार फिर मौमस में बदलाव आने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम से प्रदेश में समुद्र से नमी आएगी. नमी के कारण राज्य के कुछ-कुछ हिस्सों में बारिश होगी. पिछले सप्ताहभर प्रदेश में अच्छी बारिश हुई. राज्य के सभी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. कई जगहों पर भारी बारिश के भी हालात बने. इससे प्रदेश में वर्षों की मात्रा में वृद्धि हुई है.

मौसम खुलने से बढ़ा तापमान रायपुर समेत प्रदेशभर में मौसम साफ होने से दिन के तापमान में वृद्धि हुई है. गुरुवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड में 22.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में दिन का तापमान 30 से 31 और रात में पारा 21 से 22 डिग्री के बीच रहा.