Rajasthan News: बारां जिले के कोटड़ी गांव में जमीनी विवाद की रंजिश ने गुरुवार को एक मां-बेटे की जान ले ली। कोतवाली थाना क्षेत्र के भूल भुल्लैया चौराहे के पास नेशनल हाईवे-27 पर बाइक सवार संजय मीणा (35) और उनकी मां रुक्मणीबाई (55) को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए हंगामा किया और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, पाठेड़ा निवासी संजय मीणा अपनी मां रुक्मणीबाई के साथ बाइक से बारां कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे। यह गवाही एक पुराने मारपीट के मामले से जुड़ी थी, जिसमें रुक्मणीबाई मुख्य गवाह थीं। सुबह करीब 10 बजे भूल भुल्लैया चौराहे पर एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने इसे दुर्घटना मानने से इंकार करते हुए पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया। परिजनों की शिकायत में कहा गया कि पुरुषोत्तम मीणा, शिशुपाल, चंद्रप्रकाश, विनोद उर्फ मोनू, नीरज लश्करी, देशराज बैरवा और गोलू ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची।
आरोप है कि इन लोगों ने जानबूझकर कार से टक्कर मारकर संजय और रुक्मणीबाई की हत्या की। कोतवाली थाना सीआई योगेश चौहान ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। घटना के बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया, जिसे पुलिस ने शांत कराया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हादसे की सच्चाई सामने आ सके।
पढ़ें ये खबरें
- MP Cabinet Meeting Decisions: सरकारी कर्मचारियों के स्थायी-अस्थायी पदों में अंतर समाप्त, मेट्रो के लिए 90 करोड़ बजट को मंजूरी, 6 वन विज्ञान केंद्र की होगी स्थापना, इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर
- खंडवा में आग का तांडव: तीन मकान जलकर खाक, अंदर सो रहे एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत, 6 दमकलों ने आग पर पाया काबू
- Surat News: SIR प्रक्रिया में 11.80 लाख मतदाताओं के दस्तावेज अधूरे
- ठंड में जरूर बनाएं और खाएं चने-गुड़ के लड्डू, स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ममता बनर्जी को झटका दिया, पश्चिम बंगाल के 3 बिल को नहीं दी मंजूरी, राज्यपाल बने रहेंगे विश्वविद्यालयों के चांसलर


