भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने बच्चे न होने के कारण ससुराल पक्ष के लगातार तानों और तलाक के नोटिस से परेशान होकर फांसी लगा ली। मृतका के कमरे से मिले दो पेज के सुसाइड नोट में डॉक्टर पति, उसके परिवार के सदस्यों और पति की दो गर्लफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम को अयोध्या नगर स्थित अपने फ्लैट में रहने वाली किरण (उम्र 25 वर्ष) ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। परिजनों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर किरण का शव मिला। सूचना मिलते ही अयोध्या नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार दोपहर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

READ MORE: दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे ठहल रहे दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, आरोपी फरार  

मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा पति संजय, उसके घर वाले और उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं

जांच के दौरान किरण के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने अपनी मौत का स्पष्ट कारण बताया है। सुसाइड नोट में किरण ने लिखा, “मेरे आखिरी शब्द मैं लिखना तो बहुत चाहती हूं, लेकिन पति और उसके घरवालों ने मुझे केवल सुसाइड नोट लिखने लायक छोड़ दिया है। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा पति संजय, उसके घर वाले और उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं। पति की फैमिली बच्चे न होने को लेकर मुझे टॉर्चर करती है। ये लोग पति की दूसरी शादी कराने पर तुले हैं। संजय मुझसे बात भी नहीं करते और तलाक चाहते हैं। अब मैं और इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए यह कदम उठाने जा रही हूं। मेरी हिंदी राइटिंग अच्छी नहीं है, सॉरी। मेरी लाश और मेरा सारा सामान और इस फ्लैट की चाबी मेरे मम्मी-पापा को दे देना।” 

READ MORE: तांत्रिक के जाल में फंसा परिवार: दोगुना सोने की लालच बनी मुसीबत, चंद मिनटों में लाखों की ठगी

बच्चे नहीं होने की वजह से ससुराल वाले मारते थे ताने  

सुसाइड नोट में पति संजय के अलावा उसकी तीन बहनों, मां और देवर का भी नाम लिया गया है, जिन पर प्रताड़ना का आरोप है। किरण के पिता कुंजीलाल ने बताया कि बेटी की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व आयुर्वेदिक डॉक्टर संजय से हुई थी। शादी के लंबे समय बाद भी संतान सुख न होने के कारण ससुराल पक्ष उसे लगातार ताने मारता था। हाल ही में पति ने तलाक का नोटिस भेजा था, जिससे किरण गहरे डिप्रेशन में चली गई थी। वह एमए की छात्रा थी और पढ़ाई के साथ-साथ घर का भी ध्यान रखती थी। पिता ने कहा, “बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। दामाद ने तलाक का नोटिस दिया था, इसी बात को लेकर वह उदास रहने लगी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H