पंजाब के अमृतसर में एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की महिला टीचर को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 9 किलो हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया है।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर शहरी पुलिस ने छह तस्करों को नौ किलो हेरोइन की खेप के साथ पकड़ा है। जांच में सामने आया कि नशे की यह खेप पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए सीमा के इस पार भेजी थी। पकड़े गए तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका है। पकड़े गए आरोपियों में हनी निवासी छेहरटा, गुरप्रीत निवासी गांव थांदे, हरिंदर हिंद निवासी जंडियाला गुरु, परमजीत पारस, जसबीर कौर और कुलविंदर कौर शामिल है। आरोपी महिला कुलविंदर कौर सरकारी स्कूल की अध्यापिका है। सभी आरोपी अमृतसर के रहने वाले हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सबसे पहले थाना छेहरटा पुलिस ने आरोपी हनी को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इस आरोपी से पूछताछ के आधार पर गुरप्रीत निवासी गांव थांदे को गिरफ्तार कर उससे 3 किलो हेरोइन बरामद की थी। आरोपी हनी से पूछताछ के आधार पर उसके एक अन्य साथी हरिंदर हिंद निवासी जंडियाला गुरु को गिरफ्तार कर 5 किलो हेरोइन बरामद की थी। जांच दौरान पता चला था कि इस पूरे नेटवर्क तस्कर गुरप्रीत सिंह ऑपरेट कर था। वह पाकिस्तान से खेप मंगवाता था। गुरप्रीत सिंह ने जांच दौरान अपनी दो महिला साथी जसबीर कौर और कुलविंदर कौर के बारे में खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर इनसे एक किलो हेरोइन बरामद की गई।

जांच दौरान पता चला कि पकड़े गए सभी आरोपी विदेश में बैठे कुख्यात अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी जट्ट के संपर्क में थे। सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर अपना नेटवर्क चला रहे थे। उन्होंने बताया कि हैपी जट्ट के खिलाफ पहले भी 25 केस दर्ज हैं। महिलाओं का इस तरह के नशा कारोबार में शामिल होना गंभीर चिंता का विषय है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग से भी बातचीत की जाएगी।
- पुलिस के सख्त एक्शन से शराब तस्करों में हड़कंप: 3 महीने में महाराष्ट्र और MP से जुड़ा अंतरराज्यीय नेटवर्क किया ध्वस्त, 39.53 लाख की शराब और वाहन जब्त
- किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, 100 की रफ्तार में ट्रक-डंपर की भीषण टक्कर, दोनों ड्राइवर जिंदा जले
- तेलंगाना बीजेपी ने कुख्यात नक्सली कमांडर पापा राव के मारे जाने का पोस्ट किया शेयर, सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक नहीं की पुष्टि
- छत्तीसगढ़ साहू समाज का बड़ा फैसला, प्री-वेडिंग शूट पर लगाई रोक, संघ ने कहा – साहू समाज दिखावे की नहीं, संस्कारों की पहचान बने…
- यात्रीगण ध्यान दें! जांजगीर नैला-चांपा सेक्शन में कार्य की वजह से ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित, देखिए ट्रेनों की सूची…

