पंजाब के अमृतसर में एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की महिला टीचर को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 9 किलो हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया है।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर शहरी पुलिस ने छह तस्करों को नौ किलो हेरोइन की खेप के साथ पकड़ा है। जांच में सामने आया कि नशे की यह खेप पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए सीमा के इस पार भेजी थी। पकड़े गए तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका है। पकड़े गए आरोपियों में हनी निवासी छेहरटा, गुरप्रीत निवासी गांव थांदे, हरिंदर हिंद निवासी जंडियाला गुरु, परमजीत पारस, जसबीर कौर और कुलविंदर कौर शामिल है। आरोपी महिला कुलविंदर कौर सरकारी स्कूल की अध्यापिका है। सभी आरोपी अमृतसर के रहने वाले हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सबसे पहले थाना छेहरटा पुलिस ने आरोपी हनी को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इस आरोपी से पूछताछ के आधार पर गुरप्रीत निवासी गांव थांदे को गिरफ्तार कर उससे 3 किलो हेरोइन बरामद की थी। आरोपी हनी से पूछताछ के आधार पर उसके एक अन्य साथी हरिंदर हिंद निवासी जंडियाला गुरु को गिरफ्तार कर 5 किलो हेरोइन बरामद की थी। जांच दौरान पता चला था कि इस पूरे नेटवर्क तस्कर गुरप्रीत सिंह ऑपरेट कर था। वह पाकिस्तान से खेप मंगवाता था। गुरप्रीत सिंह ने जांच दौरान अपनी दो महिला साथी जसबीर कौर और कुलविंदर कौर के बारे में खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर इनसे एक किलो हेरोइन बरामद की गई।

जांच दौरान पता चला कि पकड़े गए सभी आरोपी विदेश में बैठे कुख्यात अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी जट्ट के संपर्क में थे। सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर अपना नेटवर्क चला रहे थे। उन्होंने बताया कि हैपी जट्ट के खिलाफ पहले भी 25 केस दर्ज हैं। महिलाओं का इस तरह के नशा कारोबार में शामिल होना गंभीर चिंता का विषय है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग से भी बातचीत की जाएगी।
- CG Weather News : छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, तीन दिन बाद 3 डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना
- Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव के समर्थन में महुआ पहुंची अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े, ‘चुनावी गिफ्ट’ में मांगी ये चीज
- ‘ट्रंप- मोदी के बीच अक्सर होते रहती है बात…’, व्हाइट हाउस ने किया खुलासा, भारत-अमेरिका ट्रेल डील पर कही बड़ी बात
- MP Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की भी संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम
- UP WEATHER TODAY : मौसम ने ली करवट, दिन में गुनगुनी धूप तो रात में सता रही ठंड, आगामी दिनों में और गिरेगा पारा
