योगेश पाराशर, मुरैना। जिले के सबलगढ़ के एसडीएम अरविन्द माहौर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के बाद मेघा तिवारी को उनकी जगह एसडीएम बनाया गया है। महिला की शिकायत के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर को हटाकर मेघा तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम बनाया गया है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने संज्ञान में लिया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे।

बड़ी खबरः एसडीएम अरविन्द माहौर निलंबित, मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने पोस्ट कर दी जानकारी,

बता दें कि एसडीएम अरविंद माहौर पहले भी विवादों में घिरे रहे है। विवाद और उनका नाता गहरा है। पीड़ित महिला ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से उसके खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीएम के निर्देश पर उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H