नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक सफाईकर्मी संतोष चौधरी को उस वक्त जोर का झटका लगा, जब इनकम टैक्स ने उसे करोड़ों का नोटिस भेज दिया। संतोष की सैलरी मात्र 5 हजार रुपए है। लेकिन उसके नाम पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए का लें-देन दिखाया गया था। 

मेघा तिवारी बनी सबलगढ़ एसडीएमः कलेक्टर अंकित अस्थाना ने जारी किया आदेश

दरअसल, संतोष चौधरी बालाघाट के एक आदिवासी आश्रम में सफाई कर्मचारी हैं। जहां पत्नी और दो बच्चों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते हैं। उसकीतनख्वाह महज़ 5 हज़ार रुपए है। लेकिन उसके पैन कार्ड से 2017-18 में 55 लाख से ज़्यादा की इनकम दिखाई गई। इतना ही नहीं, टैक्स और ब्याज मिलाकर अब यह रकम 1 करोड़ 20 लाख तक पहुंच गई है।

राजगढ़ में बीजेपी नेता गिरफ्तार: स्थायी वारंट लेकर घर पहुंची पुलिस से की अभद्रता, हाथापाई और गाली गलौज का VIDEO वायरल

संतोष ने पुलिस और इनकम टैक्स विभाग दोनों को शिकायत दी है। संतोष ने बताया कि कई साल पहले गांव के पूर्व सरपंच ने गाड़ी खरीदने के लिए उनके दस्तावेज लिए थे। उसने गाड़ी खरीदी और उसकी किस्त भी बराबर जमा कर रहा है। उसके दो बैंक खाते हैं। बैंक स्टेटमेंट में पैसों का लेनदेन नहीं दिख रहा। मतलब साफ है की पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है।

हाई प्रोफाइल राजा सोनम हनीमून मर्डर केसः सोनम की जमानत पर आज सुनवाई, भाई ने लगाई आपत्ति

संतोष की माने तो छिंदवाड़ा के एक शोरूम से 2017-18 में 55 लाख रुपए का लेन देन उसके पेन कार्ड में शो कर रहा है। जबकि उसका कहना है कि उसने कभी इस तरह का कोई लेन देन किया ही नहीं है। वह पहले इस मामले की  पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले की शिकायत कर चुका है। अब संतोष ने आयकर विभाग से गुहार लगाई है कि उनके पैन नंबर से हुई धोखाधड़ी की जांच की जाए और उनके ऊपर लटकी कानूनी कार्रवाई की तलवार हटाई जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H