नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत असिस्टेंट टाउन प्लानर के 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जाकर 22 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा.

पदों का वर्गीकरण 

– कुल पद: 35 

– वर्गवार रिक्तियां: 

  – अनारक्षित: 14 

  – ईडब्ल्यूएस: 03 

  – अनुसूचित जाति: 06 

  – अनुसूचित जनजाति: 01 

  – अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 06 

  – पिछड़ा वर्ग: 04 

  – पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 01 

योग्यता और वेतन 

– योग्यता: टाउन प्लानिंग, रीजनल/अर्बन प्लानिंग, सिटी प्लानिंग, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग, हाउसिंग, या एनवायर्नमेंटल प्लानिंग में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष. 

– वेतनमान: 53,100 से 1,67,800 रुपये. 

आयु सीमा और छूट 

– आयु सीमा: 21 से 37 वर्ष (1 अगस्त 2025 के आधार पर). 

– छूट: बिहार के एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी/महिलाओं को 3 वर्ष, और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट. 

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क 

– चयन प्रक्रिया: 125 अंकों की बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा (2 घंटे) और दस्तावेज सत्यापन. नकारात्मक अंकन नहीं. 

– आवेदन शुल्क: 100 रुपये (ऑनलाइन/ऑफलाइन भुगतान). आधार संख्या न होने पर 200 रुपये अतिरिक्त बायोमेट्रिक शुल्क. 

आवेदन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों को बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए ई-मेल और मोबाइल नंबर का सत्यापन जरूरी है. इसके बाद आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जानकारी, रंगीन फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. शुल्क भुगतान के बाद कैप्चा भरकर आवेदन सबमिट करना होगा.