पंजाब में अब हर शुक्रवार डेंगू पर वार अभियान के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशानुसार डीसी साक्षी साहनी के नेतृत्व में सिविल सर्जन अमृतसर डॉ. स्वर्णजीत धवन ने हर शुक्रवार डेंगू पर वार अभियान के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू जागरूकता अभियान चलाया और डेंगू के लार्वा की खोज की।
इस अभियान के तहत, रमदास, अजनाला, लोपोके और आसपास के सभी गांवों में लारवा-रोधी गतिविधियां चलाई गईं और आम नागरिकों को डेंगू चिकनगुनिया के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और डेंगू और चिकनगुनिया के लारवा की खोज की और कई स्थानों पर पाए गए लारवा को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
जहां पानी जमा होगा, वहां मच्छर भी पनपेंगे
सिविल सर्जन डा. स्वर्णजीत धवन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कई जगहों पर पानी जमा होना स्वाभाविक है, लेकिन इसके साथ ही जहां पानी जमा होगा, वहां मच्छर भी पनपेंगे, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और कहीं भी पानी जमा न होने दें, क्योंकि डेंगू से बचने के लिए मच्छरों को पनपने से रोकना सबसे जरूरी है।
इसके साथ ही पूरी बाजू के कपड़े पहनना और मच्छर भगाने वाली क्रीम आदि का इस्तेमाल करना भी हमें डेंगू से बचा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं और एंटी-लार्वा गतिविधियां चला रही हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला महामारी विशेषज्ञ डा. हरजोत कौर ने बताया कि डेंगू एक वायरल बुखार है जो एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होता है।

सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को डेंगू अभियान चलाया जा रहा
यह मच्छर साफ पानी में अंडे देता है, जो एक सप्ताह में अंडों से लार्वा और लार्वा से वयस्क मच्छरों में बदल जाते हैं। इसलिए सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को डेंगू अभियान चलाया जा रहा है ताकि मच्छर के जीवित चक्र को तोड़ा जा सके और इसे लार्वा अवस्था में ही समाप्त किया जा सके।
- ‘ट्रंप- मोदी के बीच अक्सर होते रहती है बात…’, व्हाइट हाउस ने किया खुलासा, भारत-अमेरिका ट्रेल डील पर कही बड़ी बात
- MP Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की भी संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम
- UP WEATHER TODAY : मौसम ने ली करवट, दिन में गुनगुनी धूप तो रात में सता रही ठंड, आगामी दिनों में और गिरेगा पारा
- Guru Nanak Jayanti 2025 : आज हर तरफ गूंज रहा ‘वाहे गुरु’ का नाम, अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं ये शुभकामनाएं …
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली की नई शराब नीति में बड़ा बदलाव; दिल्ली में प्रदूषण पर रेखा सरकार सख्त; राहुल गांधी के आरोपों पर बरसे मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा; राजधानी Delhi में डेंगू से हालात बिगड़े

