कटिहार। गौमाता की रक्षा और उन्हें राष्ट्रमाता घोषित करवाने के उद्देश्य से निकाली जा रही गौमतदाता संकल्प यात्रा के तहत ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का कटिहार आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। शंकराचार्य के पहुंचते ही पूरे मार्ग पर जगह-जगह गौभक्तों ने पुष्पवर्षा की और जय गौमाता, सनातन धर्म की जय जैसे नारों से माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। शंकराचार्य के पूर्णिया से कटिहार आने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। सैकड़ों की संख्या में सनातनी जनमानस, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी उनका दर्शन करने और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।
अब खुद लड़ेंगे राजनीतिक युद्ध
कटिहार में आयोजित गौमतदाता संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा गौमाता की रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हमने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करें, लेकिन कोई दल इस मुद्दे पर आगे नहीं आया। इसलिए अब हमने खुद ही सनातनी जनता को जागरूक करना शुरू किया है। उन्होंने आगे कहा कि अब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से गौभक्त प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा और जनता से उन्हें ही मतदान करने की अपील की जाएगी।
राजनीति में सनातनी हस्तक्षेप की आवश्यकता
शंकराचार्य जी ने जोर देते हुए कहा कि भारत जैसे राष्ट्र में जहां 100 करोड़ से अधिक हिन्दू रहते हैं, वहां उनकी भावनाओं को दरकिनार नहीं किया जा सकता। यह कैसी विडंबना है कि स्वयं को हिन्दू कहने वाला राजा गौहत्या को अनुमति देता है। अब समय आ गया है कि राजनीति को धर्म और सनातन मूल्यों के मार्ग पर वापस लाया जाए।
कोई भी पार्टी हिन्दू हितैषी नहीं
सभा में एक बड़ा बयान देते हुए शंकराचार्य जी ने कहा कि भाजपा सहित कोई भी वर्तमान राजनीतिक दल हिन्दू हितैषी नहीं है। उन्होंने सनातनी जनता से आग्रह किया कि वे किसी भ्रम में न रहें और अपने मत का प्रयोग धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु करें।
कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
सभा को गौमतदाता संकल्प यात्रा के संयोजक स्वामी प्रत्यक्चैतन्यमुकुंदानंद गिरी महाराज, देवेंद्र पांडेय, राजीव झा, संजय जैन सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में भारत में सनातन मूल्यों की पुनर्स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया। पूरे कार्यक्रम की जानकारी शंकराचार्य महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पांडेय और शैलेन्द्र योगी द्वारा दी गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें