Asia Cup 2025 IND vs OMN : एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर जीत हासिल की। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर के मैच में 167 रन पर सिमट गई।

भारत के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। अभिषेक शर्मा (38), तिलक वर्मा (29) और अक्षर पटेल (26) ने भी अहम योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। ओमान की ओर से फैसल शाह, जितेन रामनंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट झटके।

189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान जतिंदर सिंह (32) और आमिर कलीम (64) ने टीम को संभाला। इसके बाद हमाद मिर्जा (51) ने भी शानदार फिफ्टी लगाई। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिर में वापसी की और लगातार विकेट निकालते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया।

भारत की ओर से हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या कुलदीप यादव और अर्शदीप ने एक-एक विकेट हासिल किए।

दोनों टीम की प्लेइंग-11 (Asia Cup 2025 IND vs OMN)

भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

ओमान : जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हमाद मिर्जा, विनायक शुक्ला, फैसल शाह, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जाकिर इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव और जितेन रामनंदी।