दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (19 सितंबर 2025) ABVP 4 में से 3 सीटों पर जीती, CM रेखा गुप्ता ने 502 क्रेच का किया उद्घाटन, सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिल्ली PWD पर 5 लाख जुर्माना, दिल्ली दंगाः शरजील इमाम और उमर खालिद अभी जेल में रहेंगे, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला गुरुग्राम. प्रमुख खबरें रहीं।

1 DUSU Election 2025: ABVP 4 में से 3 सीटों पर जीती
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। 17 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद तस्वीर साफ हुई कि इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बाजी मारी है। एबीवीपी ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद जीतकर तीन पदों पर कब्जा जमाया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की। दिलचस्प यह रहा कि हारने के बावजूद एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। उन्हें कुल 29,339 वोट मिले, जो इस बार का सबसे बड़ा वोट शेयर रहा। इन नतीजों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र राजनीति में एबीवीपी का दबदबा और मजबूत होता दिख रहा है, जबकि एनएसयूआई को संगठनात्मक मजबूती के बावजूद अध्यक्ष पद गंवाना पड़ा है।

2 CM रेखा गुप्ता ने 502 क्रेच का किया उद्घाटन
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने गुरुवार को ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत राजधानी में एक साथ 502 क्रेच (पालना केंद्र)(creches) का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल हजारों माताओं को बच्चों की देखभाल की चिंता किए बिना अपने सपनों को साकार करने में मदद करेगी। इन केंद्रों की स्थापना मिशन शक्ति के अंतर्गत पालना योजना के तहत की गई है। यहां छह महीने से छह साल तक के बच्चों को सुरक्षित देखभाल, पौष्टिक भोजन और नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी। सरकार का कहना है कि इन क्रेचों का उद्देश्य कामकाजी माताओं को सहयोग देना और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

3 सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिल्ली PWD पर 5 लाख जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने राजधानी दिल्ली में मैनुअल स्कैवेंजिंग(manual scavenging) की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए शुक्रवार को दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। दरअसल, कोर्ट परिसर के बाहर नालों की सफाई के लिए मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों के काम पर लगाए जाने की शिकायत सामने आई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने कहा कि अब दिल्ली की सभी नागरिक एजेंसियों को “नींद से जागने” का समय आ गया है।

4 दिल्ली दंगाः शरजील इमाम और उमर खालिद अभी जेल में रहेंगे
दिल्ली दंगों (Delhi riots)से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Courrt) ने शरजील इमाम(Sharjeel Imam), उमर खालिद(Umar Khalid ), गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई 22 सितंबर तक के लिए टाल दी है। यह मामला 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़ा है, जिसमें कथित तौर पर एक बड़ी साजिश का आरोप है। इन याचिकाओं में दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें इन लोगों को जमानत देने से इनकार किया गया था।

5 ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला गुरुग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 45 में बुधवार को एक प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी के ऑफिस पर फायरिंग की घटना सामने आई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 5 हथियारों से लैस बदमाशों ने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित ऑफिस पर 30 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई। इस घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया, लेकिन अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से बयान लेकर आरोपियों की पहचान में जुटे हैं।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट का फैसला रखा बरकरार
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने स्पष्ट किया है कि यदि पत्नी अपने पति पर उसके परिवार से रिश्ते तोड़ने का लगातार दबाव डालती है, तो यह मानसिक क्रूरता की श्रेणी में आता है। हाई कोर्ट ने इस आधार पर फैमिली कोर्ट का फैसला बरकरार रखा, जिसमें एक दम्पति के विवाह को क्रूरता के कारण रद्द किया गया था। अदालत ने कहा कि मानसिक क्रूरता भी वैवाहिक जीवन में गंभीर प्रभाव डाल सकती है और इसे कानूनी रूप से स्वीकार्य आधार माना जाता है।

IGI एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का खुलासा करते हुए पंजाब से एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब इमिग्रेशन जांच के दौरान एक महिला यात्री पकड़ी गई। महिला की पहचान अमरजीत कौर, निवासी कपूरथला (पंजाब) के रूप में हुई है। वह लंदन जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी। दस्तावेजों की जांच में उसके पासपोर्ट पर लगा यूके वीजा फर्जी पाया गया। इसके बाद तुरंत केस दर्ज किया गया। महिला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच में इस पूरे फर्जी वीजा सिंडिकेट का खुलासा हुआ।

दिल्ली-NCR में गैंगस्टरों पर अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन
दिल्ली-NCR में संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया। 18 सितंबर की रात पुलिस ने एक साथ 58 ठिकानों पर दबिश दी। इस ऑपरेशन में 820 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 36 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और 6 कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक