चंडीगढ़. पंजाब की सरकारी एजेंसी वेरका ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 22 सितंबर से वेरका के दूध और अन्य उत्पादों की कीमतों में कटौती लागू होगी, जो केंद्र सरकार के जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत आवश्यक डेयरी वस्तुओं पर टैरिफ में कमी के अनुरूप है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वेरका, जो पंजाब के सहकारी किसान मॉडल का एक भरोसेमंद ब्रांड है, ने दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी की है।
नई कीमतों के तहत दूध (स्टैंडर्ड, टोन्ड और डबल टोन्ड) 2 रुपये प्रति लीटर, वेरका घी 30-35 रुपये प्रति किलोग्राम/लीटर, टेबल बटर 30 रुपये प्रति किलोग्राम, बिना नमक वाला मक्खन 35 रुपये प्रति किलोग्राम, प्रोसेस्ड पनीर 20 रुपये प्रति किलोग्राम और पनीर 15 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता होगा। इसके अलावा, आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक्स और टब) की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।

सीएम मान ने कहा कि यह कटौती न केवल उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देगी, बल्कि संगठित डेयरी उत्पादों की मांग को भी बढ़ाएगी।
- नवी मुंबई में गूंजेगी रफ्तार की गड़गड़ाहट: दिसंबर में होगी महाराष्ट्र की पहली फॉर्मूला नाइट स्ट्रीट रेस
- महिला के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भागा, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
- UP में ‘रामराज’ नहीं ‘रावणराज’! राजधानी में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर युवक को किया अधमरा, कांड के बाद आसानी से छूटे, यही है जीरो टॉलरेंस पॉलिसी ?
- IRCTC की तरफ से रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा : सस्ता हुआ ट्रेन में मिलने वाला पानी ‘रेल नीर’, 15 की जगह अब इतने देने होंगे रुपए
- तेज रफ्तार बनी काल: कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो सर्राफा व्यापारियों की मौत