राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए देशभर में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य के मुरैना जिले में विकसित हो रहे पहले सौर ऊर्जा भंडारण प्रोजेक्ट के लिए बोली प्रक्रिया में देश की अब तक की सबसे न्यूनतम दर ₹2.70 प्रति यूनिट प्राप्त हुई है। इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम दर ₹3.09 थी। यह उपलब्धि सेवा पखवाड़ा के दौरान हासिल हुई, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
READ MORE: कांग्रेस जिला अध्यक्षों की 3 दिवसीय बैठकः होगी वन टू वन चर्चा, संगठन सृजन अभियान को लेकर असंतोष जारी, खड़गे से मिले भोपाल के दावेदार मोनू सक्सेना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मुरैना में मध्यप्रदेश के पहले सौर ऊर्जा भंडारण प्रोजेक्ट में देश के अब तक की सबसे न्यूनतम दर ₹2.70 प्राप्त हुई, जबकि इसके पहले देश की न्यूनतम दर ₹3.09 थी। सेवा पखवाड़ा के दौरान मिली यह ऐतिहासिक उपलब्धि, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच और मार्गदर्शन का प्रतिफल है, जो ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम है। इससे औद्योगिक क्षेत्र को गति और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
READ MORE: UP CM योगी पर बनी फिल्म MP में हो टैक्स फ्रीः हिंदू संगठनों की मांग- सीएम पूरी कैबिनेट के साथ देखें Film
यह प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) और रिन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (RUMSL) के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। 600 मेगावॉट क्षमता वाले इस सौर ऊर्जा भंडारण पार्क में बैटरी स्टोरेज सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे दिन में उत्पन्न सौर ऊर्जा को संग्रहित कर रात या पीक ऑवर्स (सुबह-शाम के व्यस्त समय) में भी हरित ऊर्जा उपलब्ध कराई जा सकेगी। इससे न केवल बिजली की आपूर्ति में स्थिरता आएगी, बल्कि राज्य ऊर्जा सरप्लस बनने की दिशा में मजबूत कदम उठाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें