भारत में पानी पुरी यानी गोलगप्पे को लेकर लोगों का प्यार किसी से छुपा नहीं है। लेकिन कभी-कभी यही स्वाद बड़ा बवाल खड़ा कर देता है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के वडोदरा से सामने आया जहां सिर्फ दो पानी पुरी को लेकर सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

पानी पुरी को लेकर बवाल

दरअसल, वडोदरा के सुरसागर तलाब के बाद पास एक महिला गोलगप्पे खाने के लिए सड़क किनारे खड़े ठेले पर पहुंची. उसने 20 रुपये दिए और सोचा की, कि उसे कम से कम 6-7 पानी पुरी मिलेंगे। लेकिन, दुकानदार ने प्लेट में सिर्फ 4 ही गोलगप्पे रख दिए। यह देखकर महिला गुस्से से आग-बबूला हो गई और वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गई।

सबको 6 तो मुझे 4 क्यों ?

सड़क पर चल रहे बवाल के चलते जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला रोते रोते पुलिस से मांग करने लगी कि सब को 20 रुपए में 6 पूरी खिलाता है मुझे दो पूरी कम खिलाई या तो दो और पूरी खिलाओ या सड़क पर खड़ी यह पानीपुरी की लारी हटाइए। घंटों तक चल रहे इस ड्रामे में पुलिस कड़ी मेहनत के बाद इस महिला को अपने साथ ले जाने में सफल हुई जिसके बाद सड़क पर लगा जाम तक हटा।

मेरे साथ करता है दादागिरी

महिला ने DIAL 112 की टीम के साथ जाने से पहले कहा कि लारी वाला गलत व्यव्हार करता है। वह कम पानीपुरी देता है और फिर दादागिरी करता है। महिला ने कहा कि इस लारी वाले की दुकान बंद होनी चाहिए। पुलिस इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह घटना रावपुरा थाने के अंतर्गत हुई। वीएमसी के आराेग्य विभाग का कहना है कि पानीपुरी वाले की मनमानी पर हम कार्रवाई नहीं सकते हैं। हमारा काम फूड सेफ्टी और उसकी गुणवत्ता जांचने का है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m