होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) को सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं, अब इस फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज होते ही इतिहास रचते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

महाअवतार नरसिम्हा ने ओटीटी पर बनाया ये रिकॉर्ड
बता दें कि सिनेमैटिक यूनिवर्स की ये फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद 24 घंटे से ज़्यादा समय तक लगातार नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. सिनेमाघर में दर्शनों का दिल जीतने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी पर भी लोगों के दिल पर काबू कर लिया है.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
महाअवतार नरसिम्हा के बाद फ्रेचाइजी की और आएंगी 6 फिल्में
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की इस सिनेमैटिक यूनिवर्स ने आधिकारिक लाइनअप जारी कर दिया है. इस एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आने वाली 6 फिल्में एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा को पर्दे पर दिखाने वाली है. महावतार नरसिम्हा (2025) से इस यूनिवर्स की शुरुआत करने के बाद मेकर्स महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) जैसी फिल्में भी बनाने वाले हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
डायरेक्टर अश्विन कुमार की फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) की बात करें तो इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया था. 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक