Rajasthan News: बूंदी शहर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। यह हमला लंका गेट स्थित एक निजी होटल के बाहर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर कार से आए और बिना कुछ कहे अचानक अग्रवाल पर टूट पड़े। चंद मिनटों में उन्होंने ताबड़तोड़ प्रहार किए और फिर फरार हो गए।

गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती
हमले में सुरेश अग्रवाल बुरी तरह घायल हो गए। उनके हाथ-पैर टूट गए और शरीर पर कई गहरे घाव आए हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
अस्पताल के बाहर जुटी भीड़
जैसे ही घटना की खबर फैली, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी। अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हमले की कड़ी निंदा की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, एएसपी उमा शर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस का बड़ा अमला मौके पर पहुंचा। पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई और संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की जा चुकी है। शहर के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
एसपी मीणा ने कहा, हमलावरों की पहचान के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वारदात के प्रत्यक्षदर्शी शैलेश सोनी ने बताया, जैसे ही सुरेश अग्रवाल होटल के बाहर पहुंचे, तभी कोटा नंबर की एक कार आई। उसमें से 3-4 युवक निकले और अचानक उन पर हमला कर दिया। किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। हम लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया और अस्पताल तक पहुंचाया। फिलहाल तक हमले के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इंकार किया है।
पढ़ें ये खबरें
- आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव और राहत कार्यों की CM धामी ने ली जानकारी, संवेदना व्यक्त करते हुए कह दी बड़ी बात
- Police Training School में चली गोली: मामूली सी बात पर आरक्षक ने Head Constable पर की फायरिंग, बाल-बाल बची जान
- धारी देवी मंदिर पहुंचे सीएम धामी, कहा- संकट की इस घड़ी में उनके चरणों में संपूर्ण उत्तराखण्ड की मंगलकामना लेकर आया हूं
- सहरसा में ROB निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज, अब तक 155 अवैध निर्माण ढहाए गए
- 23 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेगी बीजद, पंचायती राज प्रतिनिधियों की शक्तियों में कटौती पर बवाल