Rajasthan News: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) भर्ती परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया। जयपुर पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर एक इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ लिया, जो स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल कर प्रश्न पत्र बाहर भेज रहा था। आरोपी ने वॉट्सऐप के जरिए पेपर की तस्वीरें बाहर ट्रांसफर की थीं। अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से स्मार्ट वॉच और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

खंडेला निवासी इंजीनियर गिरफ्तार
अशोक नगर थाना प्रभारी किशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि झाझरिया (25) है, जो सीकर जिले के खंडेला का रहने वाला है। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ जयपुर के मुरलीपुरा स्थित आईएएस कॉलोनी में रहता है। रवि ने बीटेक (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की हुई है।
शनिवार को उसका परीक्षा केंद्र महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, अशोक नगर में आया था। वह सुबह पहली पारी की परीक्षा देने पहुंचा और गुपचुप तरीके से अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर ले गया।
स्मार्ट वॉच के कैमरे से खींचा प्रश्नपत्र
पुलिस के अनुसार, परीक्षा के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे रवि ने स्मार्ट वॉच के कैमरे से प्रश्न पत्र की फोटो खींची और तुरंत वॉट्सऐप पर बाहर भेज दी। परीक्षा हॉल में उसके हावभाव संदिग्ध लगे तो पर्यवेक्षकों ने उसकी तलाशी ली। जांच में स्मार्ट वॉच मिली और नकल की पूरी साजिश का खुलासा हो गया।
वॉट्सऐप से पेपर बाहर पहुंचाया
पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि उसने प्रश्न पत्र को वॉट्सऐप के जरिए परीक्षा केंद्र से बाहर किसी संपर्क को भेजा था। पुलिस ने उसके घर से एक मोबाइल भी जब्त किया, जिसमें पेपर भेजने के सबूत मिले हैं।
पुलिस जांच जारी
अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी पर नकल और परीक्षा गड़बड़ी से जुड़े प्रावधानों में FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि पेपर किन लोगों को भेजा गया और उसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है या नहीं।
पढ़ें ये खबरें
- सांसद जनार्दन मिश्रा के फिर बिगड़े बोल, MLA सिद्धार्थ तिवारी से कहा- हम दोनों मिलकर दिग्विजय को हुर डालेंगे, मैं बूढ़ा जरूर हो गया लेकिन…
- मोहबा बाजार से शराब दुकान हटाने की मांग : क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन, कहा – भट्ठी खुलने से बिगड़ा क्षेत्र का माहौल
- CG NEWS: 2400 साल पुराने सिक्के, नोट से लेकर ब्रिटिशकाल के टेलीफोन को देखने उमड़ी भीड़, बच्चे से लेकर बूढ़े तक देश-विदेश की मुद्रा प्रणालियों की ले रहे जानकारी…
- ‘तेज आवाज ने मेरी बेटी को मार डाला…’ DJ की कानफोड़ू आवाज़ से 2 महीने की मासूम की मौत के बाद थाने पहुंचा पिता, पुलिस को बताया दर्द
- गद्दा बनाने वाली कंपनी में भीषण आग: मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, कोशिश में जुटी दमकल की टीम