भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में विनायक शुक्ला को आउट करते ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है।
अर्शदीप सिंह ने पूरे किए 100 T20I विकेट
बता दें कि इस मैच के 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने विनायक शुक्ला का विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए। अर्शदीप इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया था।
अर्शदीप के बाद भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह 100 विकेट के करीब हैं। पांड्या के नाम 96 विकेट और बुमराह के नाम 92 विकेट दर्ज हैं। इन दोनों युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के पास जल्द ही अर्शदीप के साथ भारत के सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का अवसर है।
2022 में भारत के लिए किया था टी20 डेब्यू
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बनकर उभरे। अब तक उन्होंने भारत के लिए 64 मैचों में कुल 100 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
राशिद और हसरंगा के बाद तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बने अर्शदीप
अर्शदीप ने यह रिकॉर्ड केवल 64 मैचों में पूरा किया। जबकि, पूर्ण सदस्य देशों के गेंदबाजों में केवल अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने अर्शदीप से भी कम मैचों में 100 विकेट पूरे किए हैं। राशिद ने यह उपलब्धि 53 मैचों में हासिल की थी, जबकि हसरंगा ने 63 मैचों में यह कारनामा किया था।
इस पाकिस्तानी गेंदबाज को भी पछाड़ा
अर्शदीप ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने यह कारनामा 71 मैचों में किया था। अर्शदीप की यह तेजी और निरंतरता उनकी टीम के लिए विकेट लेने की अद्भुत क्षमता को दर्शाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H