Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (20 सितंबर 2025) की खबरों में DPS द्वारका और सर्वोदय विद्यालय समेत दिल्ली के कई स्कूलों को फिर बम की धमकी, दिल्ली हाईकोर्ट ने DUSU चुनाव में महंगी कारों के इस्तेमाल पर जताई नाराजगी; दिल्ली में Toll tax पर मचा बवाल; ट्रंप से मिले नए झटके पर AAP नेताओं का PM मोदी पर तंज प्रमुख रही।

1. DPS द्वारका और सर्वोदय विद्यालय समेत दिल्ली के कई स्कूलों को फिर बम की धमकी
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb threat)मिली है। शनिवार (20 सितंबर) की सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका, सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुब मीनार और नजफगढ़ के कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए। स्कूल प्रबंधन ने जैसे ही मेल देखा, तुरंत एक्शन लेते हुए कैंपस खाली कराया। सुबह 7 बजे तक बच्चे और स्टाफ स्कूल पहुंच चुके थे, लेकिन धमकी मिलते ही अफरातफरी मच गई। बच्चों को सुरक्षित कॉमन एरिया में ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।

2. दिल्ली हाईकोर्ट ने DUSU चुनाव में महंगी कारों के इस्तेमाल पर जताई नाराजगी
दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election) में प्रचार के लिए बेंटले, रॉल्स रॉयस, फरारी जैसी महंगी कारों और यहां तक कि जेसीबी के इस्तेमाल पर कड़ी नाराजगी जताई। हाईकोर्ट की बेंच ने कहा, “छात्रों को इतनी महंगी कारें कहां से मिल रही हैं? हमने तो इन कारों के बारे में सुना तक नहीं है।” कोर्ट ने इस मामले में छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगने के संकेत दिए हैं।

3. दिल्ली में Toll tax पर मचा बवाल
दिल्ली में लगाए गए देश के सबसे महंगे टोल टैक्स UER-2 के खिलाफ अब कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने इस टोल टैक्स के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने इस कदम को दिल्ली और एनसीआर के लोगों के साथ अन्याय बताया है।

4. ट्रंप से मिले नए झटके पर AAP नेताओं का PM मोदी पर तंज
अमेरिका ने हाल ही में एक सख्त कदम उठाते हुए H-1B वीज़ा आवेदन शुल्क को बढ़ाकर 1 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) कर दिया है। इस फैसले से भारतीय पेशेवरों पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है। आम आदमी पार्टी (AAP) और इसके नेताओं ने इस फैसले को भारतीयों के लिए तगड़ा झटका करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। AAP नेताओं का कहना है कि, “अपने मित्र मोदी के लिए ट्रम्प की तरफ से इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है।”
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
DDA शुरू करेगा 10 नई लाइब्रेरीः दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और कॉलेज छात्रों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) राजधानी में 10 नई लाइब्रेरी शुरू करने जा रहा है। इसके लिए डीडीए अपने कई सामुदायिक केंद्रों को लाइब्रेरी में परिवर्तित कर रहा है। नई बनने वाली लाइब्रेरियों में आधुनिक सुविधाएं, आरामदायक बैठने की जगह और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें व अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। (पूरी खबर पढ़े)
बटला हाउस एनकाउंटर की बरसी पर जामिया में मशाल जलूसः दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर को 17 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार शाम (19 सितंबर) जामिया मिल्लिया इस्लामिया में विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस मार्च का आयोजन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के बैनर तले किया जा रहा था। पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लियाः दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों पर एक बार फिर कार्रवाई की भारत में है। दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने तीन नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक ये सभी बिना वैध वीजा के दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें प्रत्यर्पण प्रक्रिया के तहत उनके देश वापस भेजा जाएगा। दिल्ली पुलिस ने हाल के दिनों में कई बार ऐसे विदेशी नागरिकों पर शिकंजा कसा है, जो वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक