जौनपुर. खेतासराय रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के दौरान चार बैगों में भरे कछुओं के साथ पति-पत्नी समेत दो तस्करों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई ने वन्यजीवों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मोती लाल पुत्र हजारी और उसकी पत्नी ममता के रूप में हुई. पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे केवल कछुओं को पहुंचाने का काम करते हैं. जिसके एवज में उन्हें 6 हजार रुपये मिलते थे.
गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस नगर के कासिमपुर वार्ड निवासी मुस्ताक पुत्र इखलाक अहमद के घर पहुंची. तलाशी के दौरान घर में बने गुप्त तहखाने से करीब 250 जीवित कछुए बरामद किए गए. इसके अलावा पुलिस को वहां से 10 बोरी और 5 बैग कछुओं की हड्डियां भी मिली. जिससे तस्करी के बड़े पैमाने पर होने का अंदेशा और मजबूत हो गया.
इसे भी पढ़ें : जरा अलर्ट रहना! UP में चोरों का आतंक, 2 घरों से 10 लाख के जेवरात और नगदी पार, जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तहखाने में मौजूद जीवित कछुओं को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू कर दिया. टीम में डिप्टी रेंजर जयहिंद यादव, वन दरोगा गोरख प्रसाद और वन रक्षक दुर्गेश शामिल रहे. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें