Bihar News: समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंड़ गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेमिका के बात नहीं करने से नाराज एक युवक ने मोबाइल टावर से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अमर पासवान उर्फ अमरा, पुत्र राजकिशोर पासवान, निवासी खरसंड़, के रूप में हुई है।
प्रेमिका को बुलाने पर अड़ा रहा युवक
ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे अमर गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वहां से वह ऊंची आवाज में अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद कर रहा था। इस बीच गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोग उसे समझाने-बुझाने लगे। ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि, पंडित बुलाकर शादी करा देंगे, बस नीचे उतर आओ। लेकिन युवक अपने फैसले पर अड़ा रहा और प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद करता रहा।
5 घंटे तक चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
करीब पांच घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। युवक बार-बार अपनी प्रेमिका को बुलाता रहा। लेकिन जब शाम तक प्रेमिका नहीं पहुंची तो निराश होकर उसने लगभग 70 फीट ऊंचे टावर से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
डॉक्टर ने घोषित किया मृत
थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि, सूचना मिलते ही डायल-100 की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस के पहुंचने पर भी युवक प्रेमिका को बुलाने की जिद करता रहा और कुछ ही देर बाद उसने छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
अवर निरीक्षक लल्लू प्रसाद मल्लाह ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। मृतक अमर पासवान मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें