Patna Crime: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का आतंक जारी है। ताजा मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव का है, जहां कल शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हादसे के समय मृतक युवक बाइक से घर लौट रहा था। गोली लगने के बाद घायल युवक को पीएमसीएच लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बैटरी बनाने का काम करता था युवक

मृतक युवक की पहचान जेठूली निवासी बस्तु मियां के रूप में हुई है, जो जेठूली पेट्रोल पंप के पास बैटरी बनाने की दुकान चलाता था। घटना के समय वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इस दौरान जेठूली घाट मोड़ के पास अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह बच नहीं सके। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया।

पुरानी रंजिश की बात आ रही सामने

पटना ग्रामीण एसपी विक्रम शिहाग ने बताया कि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी पहले से युवक का पीछा कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार: प्रेमिका के बात नहीं करने से मोबाइल टावर पर चढ़ा नाराज प्रेमी, 5 घंटे इंतजार के बाद कूदकर दे दी जान