सोहराब आलम, मोतिहारी। जिला पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारत नेपाल बॉर्डर के पास से पांच विदेशी नागरिको को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार सूडान और एक बोलीविया का निवासी शामिल हैं। ये सभी चोरी छिपे नेपाल से अगरवा बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किए थे।
अवैध तरीके से भारत में घुसे
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पांचों विदेशी नागरिक भारत नेपाल के बीच अगरवा बॉर्डर के रास्ते अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर गए थे। ये सभी घोड़ासहन बस स्टेंड से रात्रि में पटना जाने वाली बस में बैठने की तैयारी में थे। इस बीच एसएसबी और स्थानीय पुलिस को भनक लगी और उसके बाद संयुक्त कार्यवाई में इन पांचों विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद
गिरफ्तार विदेशी नागरिकों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि ये दस्तावेज विदेशी नागरिकों के अवैध नेटवर्क और देश में उनके संभावित गतिविधियों को उजागर कर सकते हैं।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तार विदेशियों की पहचान इस प्रकार बताई है, जिनमें अब्दुल फितह (44 वर्ष) – सूडान, रमा सिद्दीकी (38 वर्ष) – सूडान, अली अब्दुल गफ्फार (27 वर्ष) – सूडान, अहमद डफआला (37 वर्ष) – सूडान और मिगुएल सोलानो चावेज (32 वर्ष) – बोलीविया का रहने वाला है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में कई एजेंसियां जुटी हुई हैं और विदेशी नागरिकों के अवैध प्रवेश के सभी पहलुओं को उजागर करने के लिए जांच तेज़ कर दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें