नीलगिरी तहसील के तहसीलदार सुश्रीता टुडू एवं अतिरिक्त तहसीलदार राकेश पंडा पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए नीलगिरी के विधायक सुकांत नायक नीलगिरी उपजिलाधीश कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए हैं. विधायक के साथ अदालत के मुंशी एवं वकील भी धरना में शामिल हो गए हैं.
बालेश्वर. बालेश्वर जिला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसीलदार सुश्रीता टुडू एवं अतिरिक्त तहसीलदार राकेश पंडा जेसीबी मशीन लगाकर कचहरी परिसर में बने मोहरीर एवं वकीलों के घरों को तुड़वा रहे थे. इसकी सूचना विधायक सुकांत नायक को मिलने के बाद वह पहुंचे. विधायक ने मुंशी एवं वकीलों का बिना पुनर्वास किए तोड़फोड़ का विरोध किया. उन्होंने तहसीलदार से सवाल किया कि बिना पुनर्वास किए आप तोड़फोड़ कैसे कर रही हैं. इसे लेकर तहसीलदार एवं विधायक के बीच कहासुनी हुई.
इससे नाराज विधायक सुकांत नायक उपजिलाधीश कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए. विधायक ने कहा है कि कोर्ट परिसर में अलोकतांत्रिक तरीके से तोड़फोड़ की जा रही है. यहां पर सालों से लोग बैठते हैं और अपनी रोजी रोटी कमाते हैं. इन्हें अन्यत्र कहीं बैठने की व्यवस्था जब तक नहीं हो जाती है तब तक कोर्ट परिसर से उन्हें न हटाने के लिए हमने उप जिलाधीश से मुलाकात कर पहले ही मांग की थी. बावजूद इसके आज सुबह तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. इसकी सूचना मिलने के बाद मैं यहां पहुंचा. यहां पर अधिकारी ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया है. ऐसे अधिकारी से आम लोगों को किस प्रकार से न्याय मिलेगी. यहां पर सामान्य लोगों को प्रमाणपत्र नहीं मिला है.
कान्स फेस्टिवल: कंगना रनौत की सेक्सी फोटो देख आप भी हो जाएंगे फिदा…