Rajasthan News: सेवा पखवाड़े के तहत राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा की ओर से नमो युवा रन मैराथन का आयोजन किया गया। राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति से मैराथन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और एनसीसी कैडेट्स भी दौड़ में शामिल हुए।

1 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल में 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। अब तक 75 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और 25 तारीख तक शेष भी पूरी कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए राइजिंग राजस्थान अभियान चल रहा है।
युवाओं को नशा छोड़ने की शपथ
मैराथन के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशा छोड़ने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान को नशा मुक्त बनाना है। अगर आप एक कदम बढ़ाएंगे तो राजस्थान 100 कदम आगे बढ़ेगा।
जोधपुर में भी हुआ आयोजन
जोधपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने मैराथन का शुभारंभ किया। नेताओं ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के संदेश याद दिलाए और लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।
पढ़ें ये खबरें
- कंधे पर बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम: एंबुलेंस नहीं मिला तो कंधे और स्ट्रेचर पर लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गए परिजन
- सरकारी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी : छात्राओं ने नवाचार से दिया भविष्य का संदेश, अतिथियों ने की वैज्ञानिक मॉडलों की सराहना
- CM धामी ने अधिकारियों को हर्बल क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से काम करने के दिए निर्देश, कहा- हिमालयी क्षेत्र प्राकृतिक हर्बल…
- कब्र खोदकर बॉडी अवशेष जांच के लिए भेजा: फांसी के फंदे पर मिला था शव, 4 माह बाद जताई हत्या की आशंका
- 3 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल : Indigo Airlines के काउंटर पर यात्रियों का जमावड़ा, खराब व्यवस्था से सभी आक्रोशित, DGCA ने वापस लिया अपना फैसला

