Rajasthan News: बूंदी जिले में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गेहूं की बोरियों से लदा एक भारी ट्रक सड़क के गड्ढे में फंसने के बाद अचानक पलट गया। यह घटना बूंदी शहर के चित्तौड़ रोड पर सिलोर गांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर हुई। वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोग प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

5 सेकंड में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। ट्रक जैसे ही सड़क के कमजोर हिस्से पर पहुंचा, मिट्टी धंस गई और मात्र 5 सेकंड में ट्रक गेहूं की बोरियों समेत पलट गया। गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई राहगीर या वाहन नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो में सड़क पर अन्य वाहनों की आवाजाही भी दिख रही है, जो इस घटना की खतरनाक स्थिति को दर्शाता है।
बारिश ने बढ़ाई सड़क की जर्जर हालत
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत और पक्कीकरण के लिए कई बार प्रशासन से मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है। उनका आरोप है कि भारी बारिश के कारण सड़क की हालत और खराब हो गई है, फिर भी वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई गई।
पढ़ें ये खबरें
- जिस ‘टेक सिटी’ ने करियर संवारा, उसी की अंधेरी सड़कों ने बुझा दिया घर का चिराग, सिस्टम की सुस्ती पर उठे गंभीर सवाल
- MP में अब रोबोट बताएंगे पानी और सीवर लाइन के लीकेज: अमृत रेखा ऐप से होगा रियल-टाइम मॉनिटरिंग, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद सरकार का बड़ा फैसला
- Korba-Raigarh News Update : एक की डूबने से मौत, तो दूसरी की तालाब के पास मिली लाश… खोखसा फाटक में चलेगा गर्डर डि-लांचिंग का काम, कई गाड़ियां रहेंगी प्रभावित… धान खरीदी केद्रों में नहीं कट रहा टोकन, किसानों ने घेरा कलेक्टोरेट…
- RJD में तेजस्वी यादव को मिल सकती है नई जिम्मेदारी, 25 जनवरी की बैठक में होगा बड़ा फैसला
- बड़ी खबरः जेल की महिला प्रहरी पर जानलेवा हमला, वारदात के बाद बीच सड़क में फेंका, वजह ये रही

