BSNL BiTV OTT Plan: टेक्नोलॉजी डेस्क. अगर आप भी बीएसएनएल का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं या बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन का यूज कर रहे हैं तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. जी हां, अगर आप क्रिकेट लवर हैं या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो कंपनी आपके लिए ऐसा ओटीटी प्लान लेकर आई है, जिसमें आपको न सिर्फ ओटीटी बेनिफिट्स मिलेंगे बल्कि 400 से ज्यादा लाइव चैनल्स का एक्सेस भी मिलेगा.
दरअसल, कंपनी अपने यूजर्स के लिए BiTV ऐप का एक खास प्लान लेकर आई है, जिसकी कीमत सिर्फ 151 रुपये है. इस प्लान में कंपनी 25 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन और 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का फ्री एक्सेस दे रही है. आइए सबसे पहले समझते हैं कि आखिर ये बीएसएनएल का BiTV ऐप क्या है…
Also Read This: Amazon पर रिकॉर्ड तोड़ डिस्काउंट: 10 हजार सस्ता हुआ Redmi Note 14 Pro Plus, जानिए कैसे

क्या है BSNL BiTV? (BSNL BiTV OTT Plan)
इस साल की शुरुआत में कंपनी ने BiTV ऐप पेश किया था, जो शुरू में टेस्टिंग फेज में था और उस समय इसे फ्री में उपलब्ध कराया गया था. हालांकि अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इस ऐप पर यूजर्स को ZEE5, SonyLIV, Aha, Shemaroo, Lionsgate, Sun Nxt, Chaupal, Discovery, Epic ON, ETV Win जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है.
यानी अब आप सिर्फ 151 रुपये खर्च करके 30 दिन तक क्रिकेट टूर्नामेंट्स, वेब सीरीज, फिल्में और लाइव चैनल्स एन्जॉय कर सकते हैं. सिंगल रिचार्ज में आपको पूरे महीने फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा.
Also Read This: अब नहीं पड़ेगी शोरूम जाने की जरूरत, घर बैठे Flipkart से खरीदे Royal Enfield की मोटरसाइकिल
कैसे करें रजिस्ट्रेशन? (BSNL BiTV OTT Plan)
अगर आप भी BiTV ऐप का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले fms.bsnl.in/iptvreg इस लिंक पर जाना होगा. इसके बाद आपको Register पर क्लिक करना है और BSNL Mobile या BSNL Fiber सेलेक्ट करना है. फिर अपना मोबाइल नंबर और सर्कल सेलेक्ट कर लें. इतना करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे वेरिफाई कर लें.
इसके बाद प्लान चुनकर पेमेंट कम्पलीट करें और अपने फोन, टीवी या लैपटॉप पर BiTV ऐप के जरिए कंटेंट का मजा लें. बता दें कि BiTV ऐप सिर्फ BSNL SIM या फिर BSNL Fiber कनेक्शन वालों के लिए ही है.
Also Read This: सोशल मीडिया पर AI इमेज की बाढ़: Nano Banana AI का कमाल या झूठा जाल? ऐसे पकड़ें फेक फोटो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें