त्योहार यानी खुशी और उल्लास का मौका. हर कोई अपनों के साथ उत्सव मनाना चाहता है. नवरात्रि के मौके पर हर घर में पकवान बन रहे हैं. मिठाइयां खिलाई जा रही हैं. लेकिन इन सब के बीच देश के वो जवान भी हैं, जो घर से दूर वतन की रक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं. सैनिकों के त्याग और बलिदान के आगे हमारी सवा सौ करोड़ की आबादी हमेशा कर्जदार रहेगी. वैसे, त्योहारों में हमारे जवान भी नाचने-गाने और खुशी मनाने का तरीका ढूंढ़ ही लेते हैं. एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमारी सेना के कुछ जवान गरबा डांस कर रहे हैं.
Nothing can beat this 😊 #navratri #garbha pic.twitter.com/Fc9ZyDDM10
— Deepti C (@DeeptiCharolkar) October 4, 2019
देश के मशहूर बिजनेस मैन और सोशल मीडिया पर हायपर एक्टिव आनंद महिंद्रा ने भी यह विडियो शेयर किया है. रविवार सुबह विडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘अपने ‘डांडिया डैड’ कंपीटिशन के लिए मुझे कोई एंट्रीज नहीं मिली हैं, लेकिन उनसे संबंधित विडियोज की सुनामी आ गई है. उनमें से एक यह है, जिसे मेरा सलाम है… मुझे यह पूछने की जरूरत नहीं है हाउ द जोश इज!’
यह विडियो असल में @DeeptiCharolkar नाम की यूजर ने शेयर किया है. महिंद्रा ने उनके ट्वीट को ही रीट्वीट किया है. विडियो में 13 जवानों की टोली गुजराती गाने पर गरबा डांस कर रही है. यह विडियो सुकून देने वाला है. उनके लिए भी जिनके परिवार से कोई सेना में है और हमारे लिए भी कि वो जो हमारी हिफाजत कर रहे हैं, उत्सव के माहौल में वह भी रंगे हुए हैं.
सर प्लीज, लोकेशन मत पूछिए
बहरहाल, आनंद्र महिंद्रा के ट्वीट को मिनटों में ही हजारो लाइक्स मिल गए हैं. ट्व्टिर यूजर्स जवानों को सलाम कर रहे हैं, वहीं महिंद्रा साहब से एक रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने विडियो रीट्वीट करते हुए इसे पोस्ट करने वाली दीप्ति से पूछा है कि यह कौन सी जगह है? इसके जवाब में ट्विटर यूजर्स ने महिंद्रा से दरख्वास्त की है कि वह जवानों के लोकेशन के बारे में देशहित में ना ही पूछे तो बेहतर रहेगा.
लोकेशन सार्वजनिक करना हो सकता है खतरनाक
यूजर्स का मत है कि विडियो में दिख रहे जवानों के लोकेशन की जानकारी देना, उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बाद में दीप्ति ने भी रिप्लाई किया कि उन्हें यह विडियो वॉट्सऐप पर मिला था. लोकेशन के बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं है. बहरहाल, विडियो खूब देखा जा रहा है. आप भी देखिए और इस त्योहर अपने आसपास प्यार और सम्मान बनाए रखने की प्रतिज्ञा कीजिए.