लखनऊ. एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. हाईस्कूलों में 1500 पदों पर भर्ती होनी है. रास्ता साफ होने के बाद प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी मिल गई है. हाईकोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद शासन ने निर्देश जारी कर दिया गया है. अब 260 प्रधानाचार्य, 1250 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती शुरू हो जाएगी. 2021 की परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होगा. बेसिक शिक्षा विभाग ये भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा. इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनुभाग को शासन ने जिम्मेदारी सौंपी है.

बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में 2019 में हुए संशोधन नियमावली के अनुसार, आरक्षण नियमों का पालन करते हुए खाली प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की चयन प्रक्रिया की आवश्यक कार्यवाही पूरी की जाए. इसके बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग इससे जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा.

इसे भी पढ़ें : GST सुधारों का लाभ देखने के लिए बाजार में उतरेगी सरकार, सीएम योगी समेत मंत्रिमंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जनता से होंगे रूबरू

बता दें कि 2021 में अधियाचन जारी कर परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा आयोजित की गई. इसमें लगभग 41 हजार अभ्यर्थी पास हुए. हालांकि एक सवाल को लेकर मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चला गया था. फरवरी 2025 में इस पर अंतिम रूप से निर्णय हुआ. इसके बाद शासन ने कार्मिक आदि विभागों से आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट की.