सुस्ती के दौर में भी कई ऐसी सरकारी स्कीम्स हैं जहां 7 से 8 फीसदी का अच्छा ब्याज मिल रहा है. साथ ही इनमें आपका निवेश भी पूरी तरह सेफ है. इनमें से एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी. पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में अभी 7.9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
यह स्कीम में मैच्योरिटी दो तरह की होती है. एक पांच साल के लिए और दूसरी 10 साल के लिए है.
एनएसई में फिक्स्ड रिटर्न मिलता है और आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षिक रहता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निवेश किया है. पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी स्वैच्छिक खुलासे के अनुसार पीएम मोदी (Pm Modi) ने एनएससी को 5,18,235 रुपये का निवेश किया था.
इस स्कीम कि खासियत है कि अगर आप आज एनएससी (VIII Issue) में 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो यह साठ महीने यानी पांच साल के बाद बढ़कर यह 1.46 लाख रुपये हो जाएंगे. NSC (VIII Issue) में पांच साल का मैच्योरिटी पीरियड है. एनएससी में 2 लाख रुपये का निवेश करने पर 5 साल बाद 292,507 रुपये मिलेंगे.
बैंक FD से बेहतर
NSC की तुलना में, बैंकों की पांच वर्षीय सावधि जमा योजनाओं पर दी जाने वाली ब्याज दर कम है. एसबीआई 5 साल की एफडी 6.25 फीसदी की दर से दे रहा है, जबकि एचडीएफसी बैंक में इसी टर्म प्लान पर ब्याज दर 6.9 फीसदी है. साल के लिए एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट में 1 लाख रु. पांच साल में महज 1.35 लाख रुपये हो जाएगा, जबकि एचडीएफसी बैंक में यह राशि बढ़कर 1.39 लाख रुपये हो जाएगी.
कौन निवेश कर सकता है?
NSC में कोई भी व्यक्ति अकेले या ज्वाइंट रूप से इस स्कीम में निवेश कर सकता है. बच्चे भी अपने माता-पिता के जरिए इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. एनआरआई और एचयूएफ को इस स्कीम में निवेश करने के योग्य नहीं है. हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF)और कोई ट्रस्ट इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकता है.
कितना कर सकते हैं निवेश?
NSC के तहत खाता देशभर में पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में खोला जा सकता है. एक सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट कोई भी बालिग अपने नाम से या अपने बच्चे के नाम से खरीद सकता है. NSC में 100, 500, 1000, 5000, 10,000 या इससे ज्यादा के सर्टिफिकेट मिलते हैं. इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है.
Income Tax में छूट
NSC में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. हालांकि यह छूट 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलती है.
खरीदिए सस्ती GOLD और DIAMOND ज्वैलरी, ये ब्रांड्स दे रहे फ्री सोना-चांदी पाने का भी मौका