Rajasthan News: शहर के बूंदी रोड पर जीएमए टाउनशिप के पास रविवार सुबह 11 बजे एक रोडवेज बस में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जयपुर से कोटा आ रही इस बस में 72 यात्री सवार थे, लेकिन चालक रईस और परिचालक रतनलाल की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस जलकर राख हो गई।

नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सुबह 11 बजे घटना की सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सुबह 11:20 बजे से आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई, लेकिन आग की तीव्रता इतनी थी कि बस पूरी तरह जल चुकी थी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जांच में आग का कारण ड्राइवर सीट के नीचे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से पहले धुंआ उठा, जिसके बाद चालक और परिचालक ने तुरंत सभी यात्रियों को बस से उतार लिया। घटना के बाद नांता थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को रोक दिया ताकि अन्य वाहन आग की चपेट में न आए।
इससे करीब 30 मिनट तक रास्ता जाम रहा। आग का धुआं दूर तक आसमान में दिखाई दे रहा था, जिसने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। बस में सवार यात्रियों में स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी शामिल थे। चालक और परिचालक की तत्परता ने एक बड़े हादसे को रोक दिया।
पढ़ें ये खबरें
- जिस ‘टेक सिटी’ ने करियर संवारा, उसी की अंधेरी सड़कों ने बुझा दिया घर का चिराग, सिस्टम की सुस्ती पर उठे गंभीर सवाल
- MP में अब रोबोट बताएंगे पानी और सीवर लाइन के लीकेज: अमृत रेखा ऐप से होगा रियल-टाइम मॉनिटरिंग, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद सरकार का बड़ा फैसला
- Korba-Raigarh News Update : एक की डूबने से मौत, तो दूसरी की तालाब के पास मिली लाश… खोखसा फाटक में चलेगा गर्डर डि-लांचिंग का काम, कई गाड़ियां रहेंगी प्रभावित… धान खरीदी केद्रों में नहीं कट रहा टोकन, किसानों ने घेरा कलेक्टोरेट…
- RJD में तेजस्वी यादव को मिल सकती है नई जिम्मेदारी, 25 जनवरी की बैठक में होगा बड़ा फैसला
- बड़ी खबरः जेल की महिला प्रहरी पर जानलेवा हमला, वारदात के बाद बीच सड़क में फेंका, वजह ये रही

