Delhi Traffic Advisory: दशहरा-रामलीला (Dussehra-Ramlila) पर दिल्ली ट्रैफिक को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने लाल किले मैदान में होने वाले रामलीला और दशहरा पर्व को लेकर ये एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से ये एडवाइजरी 22 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक के लिए जारी की गई है। दरअसल दशहरा और रामलीला के कारण नेताजी सुभाष मार्ग और आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ रहने की वजह से ट्रैफिक स्लो रहने की संभावना है। लिहाजा लोगों को वैकल्पिक रूट के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस इलाके से बचें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता दें।
भीड़ और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं, ताकि इस दौरान यातायात सुचारू रूप से चल सके। साथ ही लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। डीटीसी बसों और अन्य कमर्शियल गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा। वैकल्पिक रूट में दिल्ली गेट से राजघाट, शांतिवन, हनुमान सेतू, केलाघाट से छत्ता रेल, राजघाट से दिल्ली गेट शामिल हैं।
बिना लेबल वाली गाड़ियां कहां होंगी पार्क?
इसके साथ ही पार्किंग को लेकर भी खास इंतेजाम किए गए हैं। बिना लेबल वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग माधवदास पार्क, तिकोना पार्क, सुनेहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमैक्स मॉल और चर्च मिशन रोड में निर्धारित की गई है। वहीं, लेबलधारी वाहन अलग-अलग समितियों और आयोजकों के लिए विशेष रूप से निर्धारित क्षेत्रों में पार्क होंगे। सड़क के किनारे गाड़ियों को पार्क न करने की अपील की गई है।
कहां-कहां यातायात पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित?
- नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक भी यातायात पूरी तरह बैन रहेगा।
- शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक डीटीसी बसें और अन्य कमर्शियल गाड़ियां डायवर्ट की जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक