विकास कुमार/ सहरसा। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मांझी हम (HAM) पार्टी के एक भव्य जनसमागम कार्यक्रम में सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे जहां उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मैथ पढ़ाने वाले हिंदी पढ़ा रहे हैं

जनसभा को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। जहां शिक्षक हैं वहां भी विषयों की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जहां मैथ पढ़ाना है वहां हिंदी पढ़ाई जा रही है। भूगोल की जगह संस्कृत पढ़ाई जाती है। इससे गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

विधानसभा में नहीं सुनी जाती हमारी आवाज

मांझी ने विधानसभा में HAM पार्टी की कमजोर उपस्थिति पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि भले ही हम सरकार में हैं लेकिन हमारे केवल चार विधायक हैं। इसलिए हमारी कोई बात नहीं सुनी जाती। अबकी बार हमने NDA से 20 सीटों की मांग की है। विधानसभा में मजबूती के बिना हमारी आवाज दबा दी जाती है।

जताई कड़ी नाराज़गी

कार्यक्रम के दौरान मांझी ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने की घटना पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा किसी की भी मां को गाली देना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं।

मंच से मिली राजनीतिक संकेत

जीतन राम मांझी के इस बयान को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर HAM की दबाव की राजनीति के रूप में देखा जा रहा है। 20 सीटों की सीधी मांग और शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश पर हमला आने वाले राजनीतिक समीकरणों में बड़े बदलाव के संकेत दे रहे हैं।