पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की हालत बद से बदतर हो चुकी है और अब जनता पूरे बदलाव के मूड में है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान पशुपति पारस ने बताया कि उन्होंने अब तक लगभग 32 जिलों का दौरा किया है। इस दौरान पार्टी संगठन को मजबूती दी, सम्मेलन किए और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। पारस के अनुसार बिहार की जनता का मूड साफ है– वह अब नीतीश सरकार से मुक्ति चाहती है। 20 साल से एक ही व्यक्ति की सरकार है, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला। अब समय आ गया है बदलाव का।
नीतीश कुमार पर मानसिक स्थिति को लेकर हमला
पशुपति पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानसिक रूप से बीमार करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कोई भी बड़ा फैसला नीतीश कुमार बिना सोचे-समझे ले रहे हैं और राजकोष का दुरुपयोग हो रहा है। पूरे खजाने को खोलकर फैसले लिए जा रहे हैं लेकिन जनता को लाभ नहीं मिल रहा।
कानून-व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
पारस ने कहा कि कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह टूट चुकी है उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में रोजगार स्वास्थ्य और विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया है।
जनता चाहती है नया विकल्प: RLJP
पशुपति पारस ने दावा किया कि बिहार की जनता अब नए नेतृत्व की तलाश में है। उन्होंने RLJP को जनता का विकल्प बताया और कहा कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरा दमखम के साथ उतरेगी।
RLJP अब सिर्फ सहयोगी दल नहीं एक मजबूत विकल्प है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें