बहराइच. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक ही परिवार की तीन बहनों की पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने गड्ढा बंद करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- ट्रम्प से रोज जूते पड़ रहे तो स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे… सांसद संजय सिंह का भाजपा पर हमला, PM मोदी के घेरते हुए दिया बड़ा बयान

बता दें कि पूरा मामला कोदरी गांव का है. जहां एक पुल के पास गहरा गड्ढा खोदा गया था. जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था. तीनों चचेरी बहनें खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंच गई थी और इसी दौरान तीनों फिसलकर गड्ढे में जा गिरी और तीनों डूब गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- तो भाजपा’राज’ में ऐसे होगा नारी सम्मान! महिला अधिवक्ता पर खाकी का जुल्म, टीन-सेड का चेंबर बनाने पर पुलिस ने उखाड़कर फेंका

वहीं गड्ढे से बाहर निकालने के बाद परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. तीनों की पहचान प्रियांशी, दिव्या और लक्ष्मी के रूप में हुई है. तीनों की उम्र 6 और 7 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं घटना को लेकर उप-जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.