रायपुर। राजधानी में शातिर ठगों ने एक बिल्डर के नाम का इस्तेमाल कर बैंक से लाखों रुपये उड़ा लिए। मामला अमानाका थाना क्षेत्र का है, जहां बिल्डर सुबोध सिंघानिया के नाम पर अज्ञात ठगों ने बैंक को फोन कर 8 लाख 70 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

अमानाका थाना प्रभारी सुधांशु सिंह बघेल ने बताया कि ठगों ने खुद को बिल्डर सुबोध सिंघानिया बताकर इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से संपर्क किया और सीधे बैंक ऑफ इंडिया में आरोपी अवतार सिंह के खाते में 8 लाख 70 हजार रुपये RTGS ट्रांजैक्शन करा लिया। हैरानी की बात यह रही कि बैंक ने बिना किसी चेक या वाउचर के यह ट्रांसफर कर दिया।
जब इस फर्जीवाड़े का पता चला तो इंडियन ओवरसीज बैंक की महिला डिप्टी मैनेजर ने खुद थाने पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की पतासाजी कर रही है। ठग किस तरह बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर करने में सफल हुए, इसकी जांच भी की जा रही है।
यह घटना बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
लल्लूराम डॉट कॉम की खास पेशकश
छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट सीधा सपाट का पहला एपिसोड डॉ. वैभव बेमेतरिहा के साथ
सीधा सपाट EP-1: भगवान जगन्नाथ के भक्त युवराज पांडेय के जीवन के कहानी, जब पुरी ले आइस बुलावा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H